Actor turned politician Hema Malini started election campaign amid golden harvests in a farm in Mathura. Sickle in hand, draped in a saree matching the color for her background, the BJP Lok Sabha lawmaker is seeking a second term from Mathura.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले नेताओं ने प्रचार प्रसार में जुटे हुए है । इस दौरान मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने खेतों में फसलें काटते हुए देखा गया है । सांसद हेमा मालिनी ने खेतों में महिलाओं के साथ फसलें काटते हुए चुनावी प्रचार किया है । उन्होंने अपने काम की चर्चा लोगों के साथ की है ।
#Loksabhaelection2019 #Hemamalini #Mathura